महासमुंद : खेत में खड़ी हारर्वेस्टर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग

हिच्छा राम साहू ने महासमुंद आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भुरका में अपने परिवार बच्चों के साथ रहता है , किसानी का काम करता है । अभी वर्तमान में अपने स्वयं का तथा रेग में लेकर धान रवि फसल करीबन 15 एकड में उगाया है । धान फसल पक कर तैयार हो गया है। स्वयं के नाम से एक हारर्वेस्टर पुरानी इस्तेमाली CG04DB8741 है, जिसको स्वयं अपने कृषि कार्य के लिये चलाता हूं। दिनांक 20.05.2022 को अपने खेत में हारर्वेस्टर को धान कटाई के लिये लेकर गया था कुछ देर काम करने के बाद हार्वेस्टर का चक्का पंचर हो जाने से मैं अपने हार्वेस्टर क्रमांक CG04DB8741 को वहीं खेत पर खडी कर अपने घर आ गया था। आज दिनांक 21.05.2022 के सुबह 06.00 बजे मैं अपने खेत देखने गया था तब देखा की कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे हारर्वेस्टर में खेत में रखे कटे पैरा को हार्वेस्टर के उपर डाल कर आग लगा दिया है। जिससे मेरा पुरा हार्वेस्टर मशीन जल गया है, जिसका अनुमानित किमत 04 लाख रूपये है, नुकसान हो गया है। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे हार्वेस्टर मशीन को पूर्ण रूप से जला दिया है। प्राथी कि शिकायत पर पुलिस ने 435-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























