छत्तीसगढ़
सरायपाली : स्कूल के कम्प्यूटर पर चोरों ने बोला धावा

सुशील सेठ ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शास0 उ0मा0 विद्यालय भोथलडीह में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ है 13 मई को देवराज भोई द्वारा फोन कर सूचना दिया कि शास0 उ0मा0 विद्यालय भोथलडीह का चैनल गेट का दरवाजा व ताला टुटा हुआ है सूचना पर स्कूल जाकर देखा तो स्कूल का चैनल गेट व प्राचार्य कक्ष का ताला टुटा हुआ था तब प्राचार्य कक्ष के अंदर घुस कर देखा तो वहां पर रखे एक नग कम्प्युटर मानीटर, एक नग सीपीयू, एक नग यूपीएस, व दो नग स्पीकर कीमती लगभग 20,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























