महांसमुद: 9 वीं में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया

नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल नयापारा महासमुंद में स्कूली छात्राओं के लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत शाला की कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्राओं को कल साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष खिलावन बघेल, सांसद प्रतिनिधि गोपाल वर्मा, विधायक प्रतिनिधि विजय बघेल, वार्ड की पार्षद मीना वर्मा संस्था के प्राचार्य अमी रूफ स की उपस्थिति में छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खिलावन बघेल ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शासन ने छात्राओं को स्कूल जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का कार्यक्रम चला रही है, जिससे हमारी बेटियों को समय पर स्कूल जाने में सुविधा हो सकें। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विजय बघेल एवं पार्षद मीना वर्मा ने भी छात्राओं को साइकिल मिलने पर बधाई देते हुए नियमित रूप से शाला आने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे, ओमप्रकाश देवांगन, प्रणीता शर्मा, आकांक्षा जैन, सहित संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित थे। साइकिल वितरण कार्यक्रम में डी.बसंत साव, हरीश पांडेय, विकास यादव, हर्ष परमार, रौनक अग्रवाल, हीरालाल जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जी आर टांडेकर ने किया एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याता कृपाराम सागर ने किया।
























