महांसमुद: अवैध गांजा तस्करी दो गिरफ्तार

जिले के बसना व सांकरा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोपेड सवार से 8 व बाइक सवार से दो किलो गांजा बरामद किया है। तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ओडिशा से गांजा तस्करी कर रहे थे।
बसना थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पदमपुर रोड बंसुला चौक के पास टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय गढफ़ुलझर की ओर से एक बिना नंबर की मोपेड आई। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन मोपेड सवार हड़बड़ा कर वाहन को तेज रफ्तार भगाने लगा। किसी तरह टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम नीलेश साव 20 साल मगरपारा बिलासपुर बताया। टीम ने उसके पास से 8 पैकेट गांजा बरामद किया। बरामद गांजे का वजन 8 किलो कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।
इसी तरह सांकरा पुलिस ने ग्राम परसवानी चौक आवेरब्रिज के नीचे वाहनों की चेकिंग के दौरान बाइक से 2 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी ग्राम बाहनाकाड़ी मंदिर हसौद निवासी पुनाराम गायकवाड उर्फ करन गायकवाड़ 26 साल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार टीम कल परसवानी चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, उसी समय आरोपी वहां से गुजर रहा था। टीम ने जब तलाशी ली जो उसके कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। वहीं वाहन को भी जब्त किया गया है।























