महांसमुद:70 रुपये लीटर में बिकने वाला केरोसिन अब 80 रुपये प्रति लीटर हो गया

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद अब केरोसीन मिट्टी तेल की कीमत भी बढ़ गई है। पखवाड़े भर पूर्व 70 रुपये लीटर में बिकने वाला केरोसिन अब 80 रुपये प्रति लीटर हो गया है। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बाद करोसिन की मांग थोड़ी बढ़ी है।
सरकारी उचित मूल्य की दुकानों में केरोसिन निर्धारित मूल्य 80 रुपये लीटर के भाव से मिल रहा है, वहीं ब्लैक में यह सौ रुपये लीटर के भाव से बिक रहा है। केरोसिन की मांग शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक है जो दाम में वृद्धि का कारण माना जा रहा है।
बताया जाता है कि पेट्रोल-डीजल और केरोसिन के दाम में वृद्धि अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढऩे से हुई है। शहर के राशन दुकान में बीपीएल उपभोक्ताओं को शासन की ओर से प्रति माह राशन के साथ एक लीटर केरोसिन वितरण का प्रविधान है। हालांकि यह राशन दुकान में पहुंचे केरोसिन की मात्रा के अनुसार घटता भी है। कभी मांग बढ़ती है तो आधा लीटर ही प्रत्येक कार्डधारी को मिल पाता है। हालांकि 50 फीसद उपभोक्ता ही केरोसिन ही खरीदते हैं। जिससे दुकानदार को वितरण में असुविधा नहीं होती। जब रसोई गैस का दाम बढ़ा तो इसके खरीददार भी बढ़े हैं।
जानकारी के मुताबिक केरोसिन की कीमत में एक साल के अंदर 30 रुपये की वृद्धि हुई है। साल 2021 अप्रैल में केरोसिन 50 रुपये प्रति लीटर था जिसकी कीमत बढक़र 80 रुपये लीटर हो गई है। पिछले महीने ही इसकी कीमत 70 रुपये लीटर थी। इधर कीमत बढ़े और उठाव कम होने के बाद शहर के दुकानों में इसकी मात्रा घटा दी गई है।
ज्यादातर इसका उपयोग मशीनरी दुकानों में उपकरण साफ करने के लिए किया जा रहा है।






















