
प्रदेस के 90 सीटों में चुनाव की तैयारी, बसना में सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
रामकुमार नायक/प्रकाश सिन्हा
काका ख़बरीलाल महासमुंद. बसना विधानसभा चुनाव आने में महज कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने आज बसना के मंगल भवन में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। जिसमे दिल्ली के लक्ष्मीपुर सीट के विधायक नितिन त्यागी मुख्य अतिथि थे। आम आदमी पार्टी से बसना विधानसभा के प्रत्याशी संकल्प दास, चुनाव प्रभारी अाशिक हुसैन थे चुनाव अभियान को गति देने के लिए दिल्ली के विधायक मुख्य वक्ता के रुप में आगमन बसना मे हुआ. जिसमे उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों से उनकी समस्याएं सुनने और दिल्ली के तर्ज पर चुनाव लड़ने की बात कही.आगे बताते हुए कहा की दिल्ली में जो काम किया गया है उसे कार्यकर्तायों के सामने रखे उसे जनता सामने रखने की समझाेये ।
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पुरे 90 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली है. प्रथम सूची में 31 प्रत्याशी व द्वितिय सूची में 31 प्रत्याशी व तृतिय सूची में 6 प्रत्याशी का घोषणा किया गया है । विधानसभाओं में बूथ लेवल पर क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाने का काम भी किया जा रहा है. तथा पार्टी को बूथ स्तर पर मजबुत बनाने की कोशिस की जा रही है. गाँव गाँव जाकर आम आदमी पार्टी ने सीधी बात कार्यक्रम के द्वारा सीधे जनता से जुड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बसना विधानसभा के लिए घोषणा पत्र हर विधान सभा का अलग-अलग तैयार किया जा रहा है । जिसमें नौगेडी के सरपंच सोनसाय ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा जिनका नितिन त्यागी जी ने पुष्प माला तथा टोपी पहना कर स्वागत किया ।
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकडों सेक्टर प्रभारी, मन्डल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष, बुथ अध्यक्ष, बुथ उपाध्यक्ष को उनके पद नाम सहित नियोक्ति पत्र आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक नीतिन त्यागी के हाथों सम्मानित किया गया।सम्मेलन पश्चात आम आदमी पार्टी की रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नारों के साथ आम आदमी पार्टी कार्यालय मजनीमाटी तक समाम्ती हुई। कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन चुनाव प्रभारी आशिक हुसैन ने किया तथा सम्मेलन में उपस्थित लोगों में प्रमुख रुप से बसना विधानसभा “आप” प्रत्यासी संकल्प दास,चुनाव प्रभारी आशिक हुसैन ,खल्लारी विधानसभा प्रत्यासी संतोष चन्द्राकर, पवन सक्सेना, राज कुमार यदु, सुरेश कुमार कश्यप, दिनेश शर्मा, योगेश राणा, गुरुचरण, फुल साय, दीगम्बर, मोहर साय, सूर्यकांत, दलसाय, महासिंग,सुभाष प्रधान, जीवनलाल, संजय, गौरी शंकर आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजुद थे

























