तुमगांव: घर में नहीं रखुंगा कहते हुए हाथ मुक्का से मारपीट


तुमगांव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सुखदेव साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गढसिवनी का निवासी है कक्षा 10 वीं तक पढा लिखा है खेती किसानी का काम करता है। बेटी रेणुका साहू का विवाह ग्राम गढसिवनी के ही कुलदीप साहू पिता राजेश साहू के साथ लगभग 06 माह पहले हुआ है। बेटी का ससुर राजेश साहू बेटी को आये दिन अनाप शनाप बोलते रहता है जिसके कारण विवाद पूर्व में राजेश साहू से हो चुका है। दिनांक 03.02.2024 को शाम करीबन 07.00 बजे खेत में काम करने बाद अपने घर पहुंचा तो देखा कि राजेश साहू घर के बाहर खडा हुआ पत्नी एवं बच्चों को गंदी गंदी गाली गलौच दे रहा था बोला कि क्या हो गया तो राजेश साहू गाली गलौच करने लगा और तेरी बेटी को अपने घर में नहीं रखुंगा बोलते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का लात से मारपीट करने लगा जिससे कि दाहिने पसली चेहरा एवं पीठ में चोट आया है, राजेश साहू लात से मारकर घर के दरवाजा को तोड दिया। बेटे सचिन और सौरभ बीच बचाव कर बचाये। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 427-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























