बागबाहरा: खल्लारी मंदिर दर्शन करने आ रहे लोगों को कार ने मारी ठोकर

अविनाश देव मिश्रा ने बागबाहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लाईन बलौदाबाजार का रहने वाला है शासकीय प्राथमिक शाला में लिमाही थाना कोतवाली जिला बलौदाबाजार में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं कि दिनांक 14.04.2022 को अपने सह परिवार के साथ अपनी कार क्र CG 22 U 7769 में बलौदाबाजार से चंण्डी मंदिर घुंचापाली बागबाहरा और खल्लारी मंदिर दर्शन करने आ रहे थे कि शाम करीबन 05.00 बजे के आसपास पिथौरा से बागबाहरा रोड राईस मिल ग्राम कल्याणपुर के पास पहूंचे थे कि उसी समय सामने की ओर से आ रही कार क्र. CG 29 A 2175 का चालक अपनी कार को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर हमारे कार क्र . CG 22 U 7769 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिसमें कार में सवार मेरी पत्नि श्रीमती अनिता मिश्रा के बांये की कोहनी और कंधा ,मस्तक में चोंट लगी है तब 108 वाहन को फोन करके सुचना देने पर 108 वाहन मौके पर घटना स्थल पहूंचा और ईलाज हेतु सीएचसी बागबाहरा लाये जहां रिफर करने पर मैं अपनी पत्नि अनिता मिश्रा को रामकष्ण केयर अस्पताल रायपुर में भर्ती कर ईलाज करा गया । मेरी पत्नि को कार क्र. CG 29 A 2175 के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर हमारे कार को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से चोंट लगी है और मेरी वाहन कार क्र. CG 22 U 7769 क्षतिग्रस्त हो गयी है। पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.






















