बसना: बडेसाजापाली पक्की रोड पुल के पास लोगों को शराब पीने पिलाने की साधन उपलब्ध करा रहे युवक गिरफ्तार
दिनांक 15.04.22 को भंवरपुर चौकी पुलिस की मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बडेसाजापाली पक्की रोड पुल के पास एक व्यक्ति लोगो को अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर गवाहों को तलब कर मौका पहुंच कर एक व्यक्ति को पकडे शराब पीने वाले व्यक्ति पुलिस को देख कर भाग गये पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम किरित राम अजय पिता घसिया अजय उम्र 25 साल साकिन हेडसपाली निवासी बताया जिन्हें शराब पिलाने की सुविधा देने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया जो कोई वैध कागजात नहीं होना बताया जिनके कब्जे से 02 नग 180 एमएल वाली प्लेन शराब की शीशी में भरा करीबन 90, 90 एमएल कुल जुमला 180 एमएल कीमती 80 रूपये एवं दो नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 36सी आब0 एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.