छत्तीसगढ़

बसना: बिरेनडबरी में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करते युवक धरा गया

13/04/2022 को भंवरपुर चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम बिरेनडबरी में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री वास्ते रखा हैं कि सूचना कि तस्दीकी हेतु गवाह तुलाराम देवांगन, बारेलाल पटेल को धारा 160 जा0फौ0 का नोटिस देकर साथ में लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर लेकर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही किया गया जहां एक व्यक्ति 20 लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में 20 लीटर तरल द्रव पदार्थ भरी हुई मिला जिसके नाम पता पूछने पर अपना नाम जयलाल बरिहा पिता दशाराम बरिहा उम्र 50 वर्ष ग्राम दलदली चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी होना बताया जिसे गवाह एवं पुलिस पार्टी का तलाशी देकर उसके हाथ कब्जे में रखे एक 20 लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में 20 लीटर भरी हुई सफेद तरल द्रव पदार्थ मिला जिसे गवाह एवं स्वयं सुंघकर, चखकर देखा हाथ भठ्ठी महुआ शराब का सुगंध व गंध होना पाया गया कि उक्त 20 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब को जुमला 20000 ml कीमती 4000/- रू को बरामद कर धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जो उक्त शराब के संबंध में जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। उक्त शराब को गवाह के समक्ष जप्त कर शील बंद किया गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!