सरायपाली: स्कूटी में शराब का अवैध परिवहन करते हुए पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया

स्कूटी में शराब का अवैध परिवहन करते हुए पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। इसने पास से 140 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। बरामद शराब की कीमत 28 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये दोनों ओडिशा से शराब लेकर क्षेत्र में बेचने के लिए ला रहे थे। पुलिस के अनुसार शराब परिवहन के आरोप में पुलिस ने ग्राम बैदपाली थाना बसना निवासी पितांबर यादव 30 साल, ग्राम किसड़ी निवासी दुर्गेश मटारी 22 साल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिताम्बर यादव एवं दुर्गेश मटारी एक लाल कलर की मोपेट स्कूटर में ग्राम पलसापाली के जंगल तरफ से छुईपाली की ओर दो नग प्लास्टिक बोरी में अवैध महुआ शराब लेकर आ रहा है।
सूचना पर टीम ने मल्दामाल चौक के पास नाकाबंदी किया। कुछ देर बाद स्कूटर में आ रहे दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई।























