सरायपाली: हीरो मेस्ट्रो स्कुटी में अवैध शराब की तस्करी करते युवक धरे गए

सिघोडा़ पुलिस ने प्लास्टिक बोरी मे झिल्ली के अंदर भरी हुई अवैध महुआ शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12/04/2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि पिताम्बर यादव एवं दुर्गेश मटारी नाम व्यक्ति एक लाल कलर हीरो मेस्ट्रो स्कुटी क्रमांक CG 11 AA 4767 मे ग्राम पलसापाली के जंगल तरफ से छुईपाली की ओर दो नग प्लास्टिक बोरी मे झिल्ली के अंदर भरी हुई अवैध महुआ शराब लेकर आ रहे है कि सूचना पुलिस की टीम मुखबीर के बताये अनुसार रवाना होकर मल्दामाल चौक के पास ग्राम मल्दामाल मे नाकाबंदी किया कुछ देर बाद दो व्यक्ति एक लाल कलर के स्कूटी मोटर सायकल मे बीच मे दो प्लास्टिक बोरी रखे आते दिखाई दिये जिन्हें रोका गया नाम पता पूछने पर मोटर सायकल स्कूटी चालक अपना नाम पिताम्बर यादव पिता देवार्चन यादव उम्र 30 साल साकिन बैदपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद (छ.ग.) एवं पिछे बैठा व्यक्ति अपना नाम दुर्गेश मटारी पिता किशोर मटारी उम्र 22 साल साकिन किसड़ी थाना सरायपाली जिला महासमुंद (छ.ग.) का रहने वाला बताये। बोरियों मे रखे सामग्री के सामग्री के संबंध मे पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे कडाई से पूछताछ करने पर बोरियों मे महुआ शराब रखना बताये शराब रखने के संदेह होने पर संदेहियों को उपस्थित पुलिस पार्टी, पुलिस वाहन, एवं गवाहों का तलाशी लिवाया गया जो वाहन मे कागजात के अलावा कोई अन्य सामग्री नही होना बताये बाद मोटर सायकल स्कूटी का तलाशी लिया गया तलाशी दौरान दोनो व्यक्ति के बीच मे रखे दो बोरियों मे महुआ शराब मिला जिसे
बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया शराब रखने व परिवहन करने के संबंध मे संदेहियों को धारा 91 जा. फौ. का नोटिस देकर कागजात पेश करने कहा गया जो कोई कागजात नही होना लिखित मे दिये आरोपियो के संयुक्त कब्जे से एक लाल कलर हीरो मेस्ट्रो स्कुटी क्रमांक CG 11 AA 4767 मे रखे दो प्लास्टिक बोरी मे झिल्ली के अंदर भरा लगभग 140 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 28000 रूपये प्रत्येक झिल्ली मे 05-05 लीटर भरी हुई एवं एक लाल कलर हीरो मेस्ट्रो स्कुटी क्रमांक CG 11 AA 4767 कीमती 10000 रूपये जूमला कीमती 38000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया जप्त किया गया . और आरोपियों के विरुद्ध 34(2)-LCG के तहत मामला दर्ज किया गया.