तुमगांव: शादी समारोह में मायन नाचते समय दो पक्षों में मारपीट मामला दर्ज

तुमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी समारोह में मायन नाचने पर दो पक्षों में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. सुखदेव साहु ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कुहरी में रहता है वन चेतना केन्द्र कोडार में मेनेजर के पद पर कार्यरत हैं दिनांक 09.04.2022 की रात को दोस्त टोमन साहू के शादी में ग्राम खैरझिटी आया था शादी में मायन दोस्तों के साथ नाच रहा था, रात्रि 12.30 बजे नाचते समय धक्का मुक्की होने से मेरे दोस्त दीपक साहू निवासी जलकी के साथ तारेन्द्र यादव , पोषन साहू, माधव साहू , प्रकाश धीवर झगडा विवाद करने लगे मेरे द्वारा बीच बचाव व मना करने पर तु क्यों मना कर रहा है कहकर मेरे साथ तारेन्द्र यादव , पोषन साहू, माधव साहू , प्रकाश धीवर मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर मारेंगें कहते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा तारेन्द्र यादव डण्डा से मेरे सिर में मारपीट किया , मेरे सिर में चोट आकर खून निकल गया। उसके बाद वे चारों वहां से भाग गये घटना को दीपक साहू , रिखीराम चक्रधारी, झब्बु साहू ,सूरज साहू देखे एवं बीच बचाव किये हैं। प्राथी की शिकायत पर पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
























