छत्तीसगढ़बड़ी खबरराजनितीरायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का अंतिम दिन,उठा कई मुद्दों पर सवाल

रामकुमार नायक।रायपुर-छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन हैविधानसभा में कई मुद्दों में परिचर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने सवाल उठाया कि प्रदेश के कितने बीई, एमई डिग्री धारी युवाओं को सरकार ने रोजगार उपलब्ध कराया है। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने बताया कि डिग्री धारी युवाओं को प्रदेश में रोजगार उपलब्ध कराने के हेतु चिप्स के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा स्वालंबन योजना संचालित है।
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने पूछा पट्टे की परिभाषा क्या है? इस पर राजस्व मंत्री ने कहा कि पट्टे की परिभाषा पहले से स्प्ष्ट है। इसमें जिसको पट्टे पर जमीन जितने वर्षों के लिए दी जाती है, उसके बाद उनका मालिकाना हक नहीं होता। सिंहदेव ने कहा – आदिवासियों की लीज की जमीन का बिक्री की अनुमति नहीं है, फिर भी अन्यथा उपयोग के नाम पर इसे स्थानांतरित किया जा रहा है। इस पर रोक लगाई जाए।

इस पर राजस्व मंत्री ने कहा कि 1959 के कानून के मुताबिक अन्यथा वाली जमीन की भी लीज पर उपयोगिता के हिसाब से आपसी सहयोग से दे सकता है। राजस्व मंत्री ने कहा हर बात पर आदिवासी हितों के नाम पर कांग्रेस राजनीति करने लगते हैं। इसपर सिंहदेव ने कहा – हमारी हर जायज सवाल पर भी राजनीति ढूंढ ली जाती है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रश्नकाल समाप्त के पश्चात अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू के लिए विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को अविश्वास प्रस्ताव के लिए आमंत्रित किया।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा – कि आज सरकार की सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। 15 सालों में जो बजट 7 हजार करोड़ से करीब 90 हजार करोड़ तक पहुंची है, यह छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संशाधनों के अंधाधुंध दोहन की वजह से है।

आज सरकार का हर तंत्र भ्रष्ट हो चुकी हैं। कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। विधायक तक कि पिटाई की जा रही है। पानी की मांग करने वालों सैकड़ों किसानों पर बलवा का केस दर्ज किया। आंगनबाड़ी, नर्स सहित आंदोलन करने वाले विभिन्न संगठनों को जेल में ठूस दिए।धनेन्द्र साहू ने अगला मुद्दा बेरोजगारों और पलायन का उठाया। कहा सभी एनीकट उद्योगों के लिए बनाए जा रहे है, सिंचाई के लिए एक भी नही बनाया। बिजली के मामले में संमृद्ध राज्य होने पर भी यह महंगी बेची जा रही है। मनरेगा के अलावा गरीबों को कम के लिए कोई योजना नही बनाई। आज भी एक ब्लॉक का पैसा दूसरे में जा रहा है स्थानीय लीगों को कम नही मिल रहा 24 लाख से अधिक युवाओ के नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है जबकि 27 हजार को ही नौकरी दी गई। चित फण्ड कंपनियों ने प्रदेश में 50 हजार करोड़ से अधिक की लूट की, जब ये कंपनियां लूट के भाग गई उसके बाद सरकार जागी। आप शराब बंदी की बास्त करते है लेकिन एस्प उसे बढ़ावा दे रहे है, आज प्रदेश की तरुणाई बर्बाद की जा रही है।
राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस का आत्मविश्वास समाप्त हो गया है, इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाकर सदन का समय खराब किया जा रहा। राज्य सरकार 56 लाख परिवार को 1 रुपये किलो पर चावल दे रही है। इस पर धनेन्द्र साहू ने कहा कि केंद्र 32 रुपये किलो के चावल को 3 रुपये में राज्य सरकार को दे रही है, जिसमें महज 2 रुपये का लाभ देकर चाउर वाले बाबा कहला रहे हैं।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!