छत्तीसगढ़
65 साल का बुजुर्ग पिता सड़कों पर खोज रहा है अपनी बेटी को…

सात वर्ष पहले जिस बेटी का धूमधाम से पिता ने शादी की थी, वह 17 दिनों से 4 साल के बेटे को लेकर लापता है, जिसके बाद से पिता अपने एक रिश्तेदार को लेकर कड़ी धूप में मोटरसाइकिल लेकर इधर-उधर भटक रहा है। मामले की रिपोर्ट कोंडागांव थाने में दर्ज किया जा चुका है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चला है।
लापता मीना कोर्राम (30 वर्ष) के पिता श्रीराम ने बताया कि वह भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम मुजला में रहते है, उसने बेटी की शादी कोंडागांव के भेलवापदर निवासी सनत कोर्राम जो कि एक कपड़ा दुकान में काम करता था, से की थी। पिता ने बताया कि बेटी ने नर्सिंग का कोर्स भी किया था, और वह किसी निजी अस्पताल में काम भी करती थी। शादी के बाद एक बेटा भी हुआ, अच्छी जिंदगी चलने के बाद आज से 17 दिन पहले 7 से 8 मार्च के बीच बेटी मीना अपने 4 वर्ष के बेटे रिशु को लेकर चली गई, उसके बाद से अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चला।
पति सनत ने जहां 12 दिन पहले कोंडागांव थाने में पत्नी व बेटे की गुम रिपोर्ट दर्ज कराई, वहीं पिता ने 4 दिन पहले फिर उसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बेटी के बारे में जब कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली तो अपने एक रिश्तेदार सुक्कू राम नाग के साथ दूसरे की मोटरसाइकिल लेकर कोटपाड़, ओडिशा, जगदलपुर, बदरी, कोंडागांव के गाँव-गाँव के अलावा दंतेवाड़ा व अन्य गांवों में भटक रहे है।
पिता अपनी बेटी के फोटो को जगह-जगह दिखाते हुए अपने साथ घूम रहे रिश्तेदार का मोबाइल नंबर दे रहे है, जिससे किसी को भी अगर उनकी बेटी मीना दिखाई देने पर फोन पर सूचना देने की बात कहते हुए हाथ जोडक़र निवेदन कर रहे हैं।
AD#1





















