सरायपाली : होली त्यौहार के दिन शहर में पुलिस बल रहेगी तैनात
आगामी 18 मार्च को होली के त्यौहार को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना सरायपाली में एसडीओपी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, थाना प्रभारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक रखी गई। बैठक में नगर के व्यवसायी, जन प्रतिनिधि, पत्रकारगण, विभिन्न समाज के पदाधिकारीगण व गणमान्य नागरिक पहुंचे हुए थे। बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के संबंध में चर्चा की गई। पर्व पर किसी भी प्रकार हुल्लड़ न करने एवं विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहने की बात रखी गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया। सडक़ किनारे टेंट न लगाने, बैनर पोस्टर, सीमित दायरे में लगाने, किसी भी सार्वजनिक व शासकीय संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की गई। उक्त अवसर पर एसडीओपी विकास पाटले, थाना प्रभारी आशीष वासनिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जफर खान, नायब तहसीलदार श्री सतीश, नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल,गंगाराम पटेल, हरदीप सिंह रैना, जफर खान, सेवा शंकर अग्रवाल,किशोर कर, तय्युब तुल्ला, तबारक हुसैन, नईम लखानी, मुकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष चेम्बर ऑफ कॉमर्स, अमित आहूजा, आशिक हुसैन, अय्युब हुसैन, शेख नवाज मोहम्मद, रणजीत सिंह आहूजा, मनमीत सिंह, नीरज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।