81 लीटर महुआ शराब के साथ 4 व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला IPS एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद मिंज के निर्देशन मे दिनाँक 03/03/2022 को पटेवा थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर के मार्गदर्शन पर हमराह स्टाफ के अवैध शराब रेड कार्यवाही किया जिसमें
01 किशन लाल घृतलहरे पिता सुपेत घृतलहरे उम्र 53 साल, 02 कैलाश घृतलहरे पिता किशन लाल घृतलहरे उम्र 28 साल एवं 03 चित्र कुमार घृतलहरे पिता किशन लाल घृतलहरे उम्र 22 साल सभी साकिनान ग्राम पचरी थाना पटेवा जिला महासमुंद
के कब्जे से एक नग गैस चुल्हा कीमती 3000 रू0, इंडियन कंपनी का सेलेण्डर टंकी कीमती 5000 रू0, दो एल्युमिनियम का बर्तन कीमती 1000 रू0एवं एक पीला रंग के पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में में 05 लीटर तथा तीन डिब्बा में 15-15 लीटर तथा एक डिब्बा में 10 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 60 लीटर हाथ भट्ठी का कच्ची महुआ शराब कीमती 18000 रू0 कुल जुमला कीमती 27000 रू0 को जप्त किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 49/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
02- आरोपी धनीराम बंजारे पिता परस राम बंजारे उम्र 40 साल साकिन गोठानपारा पचरी थाना पटेवा जिला महासमुंद
के कब्जे से
एक पीला रंग के पंद्रह लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में 15 लीटर, एक पीला रंग के पांच लीटर क्षमता वाली प्लाटिक डिब्बा में 05 लीटर एवं एक हरा रंग के दो लीटर क्षमता वाली स्प्राईट बाटल में 01 लीटर कुल 21 लीटर हाथ भट्ठी का कच्ची महुआ शराब कीमती 6300 रू0 का महुआ शराब को जप्त किया जाकर आरोपी धनीराम बंजारे को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 50/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि चम्पु कुमार साहू, प्रआर 277 बिष्णुचरण भारद्वाज, मप्रआर 231 उत्तरा दीवान, आरक्षक हरिबंधु बारीक, सुनील चन्द्रवंशी, संजय सोनी, नरेश जोशी, दानवीर ठाकुर, लखेश्वर चौधरी, लिकेश धनकर, सद्दाम सूरज कुर्रे, पन्ना टोंड्रे, संतोष यादव का योगदान रहा है।























