छत्तीसगढ़

आरबीआई ने जारी की लिस्‍ट मार्च में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद

खाताधारकों के लिए अहम खबर निकलकर सामने आई है। कल से यानी मार्च महीना शुरू हो रहा है। इससे पहले ही आरबीआई ने बैंकों की छुट्टी को लेकर लोगों को अपडेट किया है। लिस्ट जारी करते हुए समय से पहले बैंकिंग संबंधित काम पूरा करने की अपील की है।

 

आरबीआई की तरफ से जारी किये गए इस लिस्‍ट के अनुसार, मार्च 2022 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें कुछ छुट्टियां लगातार पड़ रही है तो कुछ सप्ताह के बीच में। ऐसे में जरूरी है कि साल के आखिरी वित्तीय महीने में बैंकिंग से संबंधित कुछ जरूरी काम है तो जरूरी समय रहते निपटा लें।

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

 

इन तारीखों में रहेगी छुट्टी

1 मार्च – महाशिवरात्रि – अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
3 मार्च – लोसार – गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च – चपचार कुट – आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
12 मार्च – शनिवार – महीने का दूसरा शनिवार
13 मार्च – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
17 मार्च – होलिका दहन – देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद
18 मार्च – होली/धुलेटी/डोल जात्रा – बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
19 मार्च – होली/याओसांग – भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
20 मार्च – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
22 मार्च – बिहार दिवस – पटना में बैंक बंद
26 मार्च – शनिवार – महीने का चौथा शनिवार
27 मार्च – रविवार – साप्ताहिक अवकाश

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!