महासमुंद: बाईक सवार को लगी चोट


महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में धनेश चंद्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बेमचा का निवासी है कक्षा 10 वी तक पढाई किया है मजदूरी काम करता है कि दिनांक 03.06.2024 को विकाश साहू और इन्द्र निर्मलकर के साथ चाय पीने के लिए इन्द्र निर्मलकर के मो0सा0 से साहू टी स्टाल महासमुंद गये थे चाय पीकर वापस विकास को उसके घर छोडने कुर्मी पारा जा रहे थे इन्द्र निर्मलकर के पल्सर मो0सा0 क्र0 CG 06 HA 5923 को विकाश साहू चला रहा था स्वयं और इन्द्र निर्मलकर पीछे बैठे थे कि रात्रि करीब 10 बजे बग्गा चौक के पास NH353 रोड महासमुंद पहुंचे थे कि बागबाहरा तरफ से आ रही सफेद रंग के कार का चालक अपने कार को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर ओव्हर ब्रीज की ओर जाने के लिए मोड दिया और पल्सर मो0सा0 क्र0 CG 06 HA 5923 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे तीनों मो0सा0 सहित सडक पर गिर गये और रायपुर की ओर से आ रही वाहन छोटा हाथी क्र0 CG 04 NS 7311 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर इन्द्र निर्मलकर और विकास को घसिटते हुए आगे निकल गया। एक्सीडेंट से विकाश साहू को सिर,पैर, पीठ में चोट आया है, इन्द्र निर्मलकर के दोनो पैर , दांया जांघ, सीना में चोट आया और स्वयं को बांया हाथ में चोट आया है। घटना को कमलेश, उगेश यादव देखे है एवं डायल 112 को बुलाकर जिला अस्पताल महासमुंद ले गये। जहां से प्रारंभिक उपचार बाद विकाश साहू एवं इन्द्र निर्मलकर को रिफर करने पर प्रायवेट अस्पताल ईलाज के लिए ले गये है। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























