छत्तीसगढ़

महासमुंद हनुमान मंदिर, खरियार रोड़ हनुमान मंदिर, राजिम किरवई दुर्गा मंदिर में हुई चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला द्वारा विगत दिनो घटित अपराध मंदिर का दानपेटी, दुकान का समान व मकान से सोने-चांदी चोरी की वारदात को देखते हुये थाना/चैकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। सायबर सेल संदिग्ध लोगो की पता तलाश एवं थाना खल्लारी की टीम दिनांक 15,16.02.22 के दरम्यानी रात गस्त चेक पर रवाना हुये थे। इसी दौरान खल्लारी चैक के एक दुकान के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो पुलिस टीम को देखकर अंधेरे में छीपने व भागने का प्रयास करने लगाया। पुलिस टीम को संदेह होने पर घेराबंदी पकड़ा गया, पकड़ने पर संदेही के पास एक लोहे का कटर, पाना, राड़ मिला। जिससे पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेश उर्फ बउउवा पिता द्वारिका काड़रा उम्र 45 वर्ष सा0 सोनवारी बाजार देवार पारा नयापारा राजिम थाना नयापारा जिला रायपुर निवासी होना बताया। संदेही के पास मिले चोरी के लिए प्रयुक्त सामान के संबंध में संदेह उत्पन्न होने पर संदेही को थाना खल्लारी लाकर बारिकी से पूछताछ करने पर (01) 7-8 माह पूर्व रात्रि करीब 12-01 बजें अकेले स्टेशन रोड़ महासमुंद के गोलछा इलेक्ट्रानीक दुकान के छत का टिना को कैची से कांटकर अंदर घुसकर गल्ला में रखे नगदी 300 रूपयें एवं एक जोड़ी सोने का झुमका, एक नग मोबाईल चोरी करना (02) इसके 3-4 दिन बाद महासमुंद के मेनरोड़ स्थित बजरंग बली मंदिर के गेट का ताला रात्रि में तोड़कर अंदर घुसकर दानपेटी का ताला तोड़कर नगदी रकम करीब 4000 रूपयें को चोरी करना (03) इसके बाद ग्राम खल्लारी में रात्रि में मेनरोड स्थित मारूती कम्प्यूटर दुकान का टिना कैची से कांटकर अंदर घुसकर 12 नग पुराना एवं नया हाथ घड़ी एवं 07 नग बिगड़ा हुआ मोबाईल एवं गल्ला में रखे नगदी 2000 रूपयें चोरी करना (04) कम्प्यूटर दुकान के बाजु वेल्डिंग दुकान के टिना छत को कैची से कांटकर गल्ला में रखे नगदी रकम 1000 रूपयें एवं एक ग्लैंडर मशीन को चोरी करना (05) मेनरोड़ चैक खल्लारी पर स्थित आॅटो पार्टस दुकान के टिना की छत को कैची से कांटकर अंदर घुसकर गल्ला में रखे करीब 5000 रूपयें को चोरी करना (06) आॅटो पार्टस दुकान का बाजु आॅटो प्रींटिग दुकान के टिना की छत को कैची से कांटकर अंदर घुसकर 01 नग पुराना बैटरी एवं गल्ले में रखे नगदी रकम 1700 चोरी करना (07) इसके 9 माह पूर्व खरिया रोड़ ओड़िसा के स्टेशन रोड़ स्थित किराना दुकान के टिना की छत को कैची से कांटकर अंदर घुसकर नगदी रकम (08) एक पान ठेला का ताला तोड़कर दुकान में रखे नगदी रकम चोरी करना (09) खरिया रोड़ के बजरंगबली मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर दानपेटी का ताला तोडकर नगदी रकम करीब 14000 रूपयें चोरी करना (10) इसके बाद माह फरवरी 2022 में ग्राम किरवई थाना राजिम जिला रायपुर रोड़ किनारे स्थिति दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर दानपेटी का ताला तोड़कर नगदी रकम 8000 रूपयें एवं मूर्ति का पहने हुये सोने का नथनी चैन सहित को चोरी करना अपराध कराना स्वीकार किया तथा चोरी में मिलें नगदी रकमों को खाने-पीने, ऐसो अराम में खर्च कर देना चोरी के सोने का एक जोडी़ झुमका, सोने के नथनी चैन सहित, 12 नग घड़ी, 01 नग मोबाईल, 01 नग बैटरी को अपने घर में छिपाकर रखना और 07 नग पुरानी मोबाईल को रोड़ में चलने वाले ड्राईवर को बेच देना बताया। आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से एक जोड़ सोने का झुमका, एक नग सोने का नथनी चैन सहित कीमती करीब, एक नग पुराना बैटरी, एक नग पुराना मोबाईले, 12 नग घड़ी, रूपयेंएवं चोरी के घटना में प्रयुक्त औजार लोहे का राड़, लोहे का कटर, पाना जप्त किया गया है। आरोपी सुरेश उर्फ बउउवा पिता द्वारिका काड़रा उम्र 45 वर्ष सा0 सोनवारी बाजार देवार पारा नयापारा राजिम थाना नयापारा जिला रायपुर को गिरफ्तर कर थाना खल्लारी में अपराध धारा 457,380 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी थाना संतोषी नगर, थाना टीकरापारा जिला महासमुंद का निगरानीशुदा बदमास है एवं आरोपी जिला महासमुंद के थाना बागबाहरा, पिथौरा, महासमुंद, में भी पूर्व चोरी के प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुंुका है। यह सम्पूर्ण कार्य श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर, अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपा केंवट, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपुत, सउनि. तिर्थराज गुनेन, प्रकाश नंद, विकास शर्मा प्रआर. श्रवण दास, मिनेश सिंह आर. कामता आंवड़े, पीयूष शर्मा, अभिषेक सिंह द्वारा की गई।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!