ट्रैफिक कांस्टेबल से सरेराह मारपीट कर 3 बदमाश फरार

ट्रैफिक कांस्टेबल से सरेराह मारपीट कर 3 बदमाश फरार हो गए. इस रियल टाइम घटना का एक छोटा-सा फ्लैशबैक है. मारपीट की घटना के कुछ देर पहले ही ट्रैफिक कांस्टेबल की बाइक मारपीट करने वाले बदमाशों की बाइक से टकरा गई थी. मामूली विवाद के बाद ट्रैफिक कांस्टेबल और एक ही बाइक पर सवार 3 बदमाश आगे बढ़ गए. बदमाशों ने रास्ते में ही कांस्टेबल को पीटने का प्लान बना लिया. ट्रैफिक कांस्टेबल कुछ दूरी सफ़र करने के बाद एक जगह रूक गया. पीछे से बाइक सवार तीनों बदमाश आये ट्रैफिक कांस्टेबल पर लात-घूंसा बरसाने लगे. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. राजनांदगांव ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक के रूप में तैनात रूपेंद्र शनिवार को ड्यूटी के लिए निकला था. वह घर से निकलकर ड्यूटी के बस स्टैंड जा रहा था. इतने में वह करीब एक से डेढ़ बजे के बीच स्टेशन रोड में HDFC बैंक के पास रुककर खड़ा हो गया. रूपेंद्र वहां खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था. इतने में बाइक में सवार होकर 3 लोग वहां पर पहुंच गए.
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि पहले एक युवक बाइक से उतरता है और ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक को घूंसों से मारता है. इसके बाद वह आगे चला जाता है. इतने में आगे खड़े उसके साथ भी गाड़ी से उतरकर आता है और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लगता है. फिर दोनों मिलकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हैं. मारपीट के बाद तीनों बाइक से भाग निकले हैं. इस मामले को लेकर रूपेंद्र वर्मा ने बताया कि वह घर से ड्यूटी के लिए निकला था. रास्ते में उसकी गाड़ी की टक्कर इन बाइक सवारों से हुई थी. लेकिन टक्कर होने के बाद वह आगे बढ़ गया. रूपेंद्र ने बताया कि उसे लगा ही नहीं था कि इस टक्कर के बाद कोई मारपीट जैसी बात होगी. क्योंकि राह चलते कभी-कभी इस तरह से गाड़ी टकरा जाती है. मगर जब मैं आगे जाकर रुका तो ये पीछे से आ गए और मुझसे मारपीट की है.