छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश पदाधिकारियों को दी गई जिलों की जिम्मेदारी, रोमी सलूजा को मिला दो महत्वपूर्ण जिलों का कमान

रायपुर(काकाखबरीलाल)। छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश पदाधिकारियों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गयी, प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी यूनियन को प्रदेश में एक अलग मुकाम पर पहुंचाने में सब अपनी सशक्त भूमिका अदा करेंगे । प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एनआर के पिल्लई, प्रदेश महासचिव सेवकदास दीवान संपूर्ण प्रदेश में अपना नियंत्रण रखेंगे । वहीं जिन पदाधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई है वे नई सदस्यता कराना, पुराने सदस्यों का रिनिवल एवं उन जिलों में संगठन का कार्यक्रम करवाना सहित अन्य सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय भूमिका अदा करना होगा, सरायपाली के तेज तर्रार पत्रकार एवं प्रदेश सह-सचिव रोमी सलूजा को बिलासपुर और जांजगीर जैसे महत्वपूर्ण जिलों की जवाबदारी दी गई है. उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों का सम्मान यूनियन के प्रदेश कार्यक्रम में विशेष तौर पर किया जाएगा
रोमी सलूजा को विशेष जिम्मेदारी मिलने पर बसना सरायपाली सहित संगठन के सदस्यों में हर्ष व्याप्त है, सभी रोमी सलूजा को फोन एवं मैसेज कर बधाई एवं नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.