नक्सलियों ने एलपीजी सिलेंडर से भरा वाहन लूटा…

नक्सलियों ने कोंटा-भेज्जी मार्ग पर सोमवार को एलपीजी गैस से भरी पिकअप वाहन को रोककर लूट लिया। बाद में वाहन चालक एवं हेल्पर के साथ मारपीट कर उन्हें जंगल से भगा दिया। एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा पिकअप वाहन नक्सली अपने साथ जंगल लेकर चले गए। घायल चालक-परिचालक का इलाज कोंटा अस्पताल में किया जा रहा है।बता दें कि बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में पहली बार नक्सलियों द्वारा गैस सिलेंडर लूटने की घटना सामने आई है। इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि कही नक्सली इसका उपयोग विस्फोट के रूप में नुकसान पहुंचाने में तो नही करेंगे। सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के कोंटा व भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। गैस एजेंसी कोंटा से एलपीजी सिलेंडर भरकर भेज्जी की ओर रवाना हुआ था।पिकअप वाहन में गैस से भरे 85 सिलेंडर थे जिन्हें सुरक्षा बलों के कैंपो में वितरण के लिए भेज्जी भेजा जा रहा था। एसपी के मुताबिक इलाके में सर्चिंग के लिए बड़ी संख्या में जवानों को जंगल की ओर रवाना किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सिलेंडरों के साथ आरोपी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
























