घोषणा के छह माह बाद बना सारंगढ़ जिले के लिए सेटअप की तैयारी शुरू

रायगढ़ जिले से अलग होकर बने नए जिले सारंगढ़ के परिसीमन को लेकर एक ओर जहां विरोध हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जिले के लिए सेटअप की तैयारियां शुरु हो गई हैं। जिला प्रशासन ने नए जिले के लिए 108 पदों का सेटअप तैयार किया है। नए जिले के सेटअप में एक कलेक्टर, एक अपर कलेक्टर, एक संयुक्त कलेक्टर सहित चार डिप्टी कलेक्टर होंगे। अक्षीक्षक व अऩ्य पदों को मिलाकर 108 पदों का सेटअप तैयार किया गया है। जिला प्रशासन ने राज्य शासन को इसे अनुमोदन के लिए भेजा है। ऐसे में परिसीमन में किसी तरह का फेरबदल होगा इसकी कम संभावना है। हालांकि स्थानीय विधायक सहित सरिया बरमकेला और बिलाईगढ के लोगों को भी नए परिसीमन में फेरबदल की आस है। दरअसल बीते साल 15 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल ने सारंगढ़ को पृथक जिला बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही नए जिले के बंटवारे को लेकर विरोध की स्थिति है। सरिया बरमकेला के लोगों ने सारंगढ जिले में नहीं जाने की मांग को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इधऱ बिलाईगढ के लोगों ने भी बंटवारे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कराई है। इन सबके बीच नए जिले के लिए सेटअप की तैयारी शुरु हो गई है। जिला प्रशासन ने पूर्व में अनुमोदित नख्शे के आधार पर ही 108 अधिकारी कर्मचारियों का सेटअप तैयार किया है। नए सेटअप में जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के लिए सारंगढ को प्रस्तावित किया गया है। कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, अधीक्षक सहित अधिकारी कर्मचारियों के वेतन पर 27 लाख 2 हजार 368 रुपए प्रस्तावित है। फिलहाल नए जिले में रायगढ़ जिले के अधिकारी कर्मचारियों को लेकर ही काम शुरु किया जाएगा। कलेक्टर का कहना है कि कलेक्टर या ओएसडी की ऩियुक्ति अब शासन स्तर पर होगी। इधर मामले में विधायक प्रकाश नायक का कहना है कि जिले के बंटवारे को लेकर सारंगढ बरमकेला सहित बिलाईगढ के लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। जिस पर शासन सुनवाई कर जल्द फैसला लेगा। विधायक का कहना है कि नये जिले के गठऩ में थोड़ी देरी तो होती है लेकिन शासन ने सेटअप तैयार कर लिया है। जल्द ही जिला अस्तित्व में आ जाएगा।
भीम सिंह, कलेक्टर-रायगढ़ प्रकाश नायक विधायक-रायगढ़
























