युवती को प्रेम में फसाकर एक माह तक किया दुष्कर्म फिर…

जशपुर पुलिस की टीम ने सोशल मीडिया में युवती की आपत्तिजनक फोटो और टिप्पणी अपलोड करने के मामले में एक आरोपित को दुर्ग जिले से गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने 13 जनवरी को शिकायत दर्ज कराया, कि दुर्ग जिले के कादम्बरी नगर निवासी आरोपी रूपेन्द्र उर्फ लक्की ने स्वयं को कुंवारा बता कर उसे प्रेम जाल में फांस लिया. और शादी का झांसा देकर 28अगस्त से 27 दिसंबर 2021 तक जबरन दुष्कर्म किया. जब युवती को आरोपी के शादीशुदा होने की जानकारी हुई तो युवती आरोपी से दूरी बनाने की कोशिश करने लगी जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए शिवा देशमुख के नाम से फेसबुक आइडी बनाकर प्रार्थिया की अश्लील फोटो एवं अश्लील टिप्पणी अपलोड करने लगा। जिसकी शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया।






















