छत्तीसगढ़
सरायपाली : सांप काटने से 55 वर्षीय वृद्धा की मौत

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुटेला में सांप के काटने से ईलाज दौरान वृध्दा की मौत हुई , पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 55 साल की संपतो बाई पति स्व. रवि साहु उडि़यापारा निवासी सरायपाली को सांप काटने के बाद ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई घटना की सूचना आरक्षी केंद्र में महेश साहु ने दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
AD#1
























