छत्तीसगढ़

सरायपाली : दोनों बीईओ को हटाकर नए बीईओ की हुई नियुक्ति शिक्षको का आंदोलन समाप्त

विकास खंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली के पद पर श्री प्रकाश चंद्र मांझी के पदभार ग्रहण करते ही कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सरायपाली के द्वारा दिनांक 16 दिसंबर 2021 को आंदोलन समाप्त करने की घोषणा संयोजक द्वारा की गई। विदित हो कि निलंबित बीईओ के द्वारा पुनः प्रभार लेने एवं उनके स्थान पर प्रभार संभाल रहे बी ई ओ को अपात्र बताते हुए शिक्षकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, और दोनों को हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया था।विगत 13 दिसंबर 2021 से विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप ब्लाक के सभी 1241 शिक्षक शाला बहिष्कार कर धरने पर बैठ गये थे। शिक्षकों की इस हड़ताल से स्कूलों में पढ़ाई ठप हो गई थी ।तो वहीं मध्यान्ह भोजन भी बंद हो गए थे ।जब आज संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर के आदेशानुसार श्री आई .पी. कश्यप एवं एफ.ए.नंद को सरायपाली विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया है। आदेश प्रभावशील हुआ, तब फेडरेशन के निर्णय अनुसार अनिश्चितकालीन धरना को आज विधिवत समाप्ति की घोषणा की गई । नए बी ई ओ का स्वागत विकासखंड के सभी शिक्षकों ने शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर तिलक चंदन लगाकर किया। फेडरेशन के संयोजक ने कहा कि हड़ताल समयावधि में बच्चों के पढ़ाई के नुकसान की भरपाई अतिरिक्त क्लास लगाकर करने को कहा एवं अपने कर्तव्यों का पालन करने का आश्वासन दिया।बीईओ श्री मांझी ने कहा की हमारे विकासखंड के छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाकर अमल में लाया जाएगा एवं सरायपाली विकासखंड को पूरे राज्य में एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें विकासखंड के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का महती योगदान रहेगा। राज्य गीत से समापन किया गया।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!