छत्तीसगढ़
पवित्र रिश्ता से मशहूर हुई अभिनेत्री अंकिता लोखंडे आज बनेंगी बिलासपुर की बहू

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बनने जा रही हैं बिलासपुर की बहू। शहर के कारोबारी विक्की जैन के साथ आज मंगलवार को होगा विवाह। विक्की के पिता विनोद जैन शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान त्रिवेणी डेंटल कालेज के संचालक हैं। टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से लाइम लाइट में आई और बागी 3 व मणिकर्णिका जैसी फिल्मों में किया है अभिनय।
AD#1























