महांसमुद: कथा वाचक यामिनी को मिली पुलिस सुरक्षा

खल्लारी थाना के ग्राम सिरगिढ़ी में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन कर रही यामिनी साहू को उनकी मांग पर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किए हैं। ये जवान कथा स्थल पर सुरक्षा में रहते हैं। मालूम हो कि बागबाहरा निवासी यामिनी साहू ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था कि वह बचपन से गायत्री परिवार से जुड़ी हैं। 10 सालों से जन जागृति समाजहित के उद्देश्य को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का वाचन कर रही हैं।
20 से 27 मार्च तक खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरगिढ़ी में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन कर रही हैं। बीते 15 मार्च को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे फोन के माध्यम से चेतावनी व धमकी दी कि तुम साहू हो व्यास मंच पर बैठ कर भागवत नहीं कर सकती हो। व्यास मंच पर तुम्हे बैठने का अधिकार नहीं है। यदि फिर भी तुम नहीं मानें तो हम तुम्हें कथा स्थल में आकर मंच से उतारेंगे, तुम्हारा अपमान करेंगे।






















