छत्तीसगढ़

घर बैठे बीजेपी नेता ने KBC में जीते 1 लाख रुपए, इन सवालों के दिए जवाब….

टीवी के लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति में भाजयुमो के उपाध्यक्ष दीपू मिश्रा को घर बैठे 1 लाख रुपये जीतने का अवसर मिला है। घर बैठे जीतो जैकपॉट क्योश्चन ऑफ द वीक का सही जवाब देने पर दीपू मिश्रा को सेलेक्ट किया गया। इसकी घोषणा कौन बनेगा कोडपति के होस्ट अमिताभ बच्चन ने की। शो के दौरान पूछा गया था कि यास,ताउते,और निवार ये सभी किस प्राकृतिक आपदा के नाम है ? इस सवाल का दीपू ने बहुत जल्दी जवाब दिया था ।
इस सवाल के जवाब के 4 ऑप्शन दिए गए थे पहला भूकम्प ,दूसरा चक्रवात ,तीसरा हिमस्खलन और चौथा भूस्खलन ।दीपू ने चारों ऑप्शन में सही ऑप्शन बी याने चक्रवात पर क्लिक किया था और उनका यह जवाब बिल्कुल सही था। दरअसल हर शुक्रवार को घर बैठे जीतो जैक पॉट के तहत सवाल पूछे जाते हैं और जल्द से जल्द जवाब देने वाले 10 लोगो सेलेक्शन किया जाता है।कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान सभी 10 विजेताओं के नामो की घोषणा की जाती है। आपको बता दे कि दीपू मिश्रा भाजयुमो जशपुर मंडल के उपाध्यक्ष हैं। कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे जीतो जैकपॉट में विजेता होने की खबर जैसे ही आयी सोशल मीडिया पर इन्हें बधाई दिया जाने लगा।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!