सरायपाली: अज्ञात वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते बाईक को मारी ठोकर यूवक की मौत

सरायपाली। आरक्षी केद्र अंतर्गत ,मर्ग क्रमांक 98/2025 धारा 194 BNSS के मृतक सनत कुमार पटेल पिता स्व0 लकेश्वर पटेल उम्र 44 साल साकिन मोहदा थाना सरायपाली जिला महासमुंद का मर्ग जांच किया । मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों पंचान गवाहों एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर से मृतक सनत कुमार अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG06 GU 9015 में सिंघोड़ा से डायल 112 वाहन चलाकर अपनी डियुटी समाप्त कर अपने घर ग्राम मोंहदा आ रहा था कि सारंगढ़ रोड 132 केव्ही ग्राम दर्राभांठा के पास पहुंचा था कि कोई अज्ञात वाहन के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतक के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से मृतक के सिर एवं नाक में गंभीर चोंट आने से ईलाज हेतु सीएचसी सरायपाली लाये जहां डाक्टर साहब द्वारा चेक करने पर मृत घोषित कर दिये कि अज्ञात वाहन के चालक के द्वारा अपराध धारा 106(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























