छत्तीसगढ़
फटाके फोड़ते समय लापरवाही पड़ा महंगा , पटाखे की चिंगारी पैरावट में जा गिरा

मुरता ग्राम की इस घटना में फटाके फोड़ते समय लापरवाही की बड़ी वारदात सामने आई, जिसमे पटाखे फोड़ने वालों ने पैरावट के विशाल ढेर के पास पटाखे फोड़े। परिणामस्वरूप पटाखे की चिंगारी पैरावट में जा गिरी, देखते ही देखते भीषण आग ने आसपास के सारे पैरावट को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल है की अभी तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका है
AD#1























