छत्तीसगढ़

देवार बस्ती में आईं खुशियां अपार बच्चियों की पूजा हुई, खाना खिलाया गया, उपहार मिले, उन्हें भी हुआ एहसास कि वे भी समाज का हिस्सा हैं

खैरागढ़ में गो सेवा के साथ जीवदया कार्यों में भी जुटी शहर की स्वयंसेवी संस्था गौ सेवा समिति ने नवमीं के दिन झोपड़ी में रहने वाले 11 परिवारों की 26 बच्चियों को कन्या भोज कराया। समिति की इस पहल से नवरात्रि के अवसर पर मासूमों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई। पिपरिया वार्ड में कम सुविधाओं के साथ कई वर्षों से डेरा बनाकर रह रहे देवार जाति के 11 परिवारों के कन्याओं सहित छोटे बच्चों को गुरुवार को श्रीराम गोसेवा समिति की सेविकाओं ने अपने हाथों से शुद्ध और सात्विक भोजन बनाकर कन्या भोजन कराया। सार्वजनिक रूप से डेरा में पहली बार कन्या भोज हुआ है। एक साथ भोजन करने से इन सभी परिवारों के चेहरे खिल गए। वहीं कन्या भोज में शामिल हुई बालिकाएँ भी काफी उत्साहित दिखीं। नवरात्रि के दौरान समिति के लोगों ने ऐसी कई और बस्तियों में कन्या भोज कराने की ठानी थी जहाँ के नन्हे मासूम ऐसे कार्यक्रमों से अनजान हैं। इस दौरान वहाँ मौजूद बच्चों के परिजनों को भी सात्विक भोजन कराया गया। गर्भवती माताओं और छोटे बच्चों के लिए सामग्री भेट की गई। कन्या भोज के बाद बालिकाओं को चुनरी, श्रीफल सहित कई उपयोगी सामग्री देकर उनका सम्मान किया गया।

 

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!