सरायपाली: ट्रक चालक ने बिना सांकेतिक चिन्ह तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर वाहन मोड़ने से बाईक टकराई

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाईवा ट्रक चालक ने बिना सांकेतिक चिन्ह तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर के अपने वाहन को दाहिने साईड मोडने के कारण मोटर साइकिल टकरा गई जिस पर मामला दर्ज किया गया है। संतोष गुप्ता ने पुलिस कोवार्ड नं 12 उडियापारा सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी है कक्षा 05 वीं तक पढा लिखा है। सब्जी विक्रेता का कार्य करता है। दिनांक 28/11/2025 के रात्रि 08/30 करीब बजे पुत्र विकास गुप्ता अपने मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 24 J 7981 से नास्ता करने झिलमिला चौक गया था। रात्रि करीब 21/10 बजे वापस घर आ रहा था उसके सामने हाईवा ट्रक क्रमांक CG 06 HV 6089 आगे चल रहा था सरायपाली नया मंडी के सामने सागरस्टेट के पास पहुंचा था उसी समय हाईवा ट्रक क्रमांक CG 06 HV 6089 के चालक द्वारा बिना सांकेतिक चिन्ह तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर के अपने वाहन को दाहिने साईड मोडने के कारण पुत्र विकास गुप्ता अपने मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 24 J 7981 से हाईवा ट्रक क्रमांक CG 06 HV 6089 के सामने टकराकर एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट से पुत्र के बांये पैर में चोट, सिर के बांये तरफ, दोनो हाथ दोनो पैर में चोट लगी है। मोटर सायकल पल्सर क्षतिग्रस्त हो गया है। पुत्र को आसपास के लोगो के द्वारा निजी वाहन मोटर सायकल के माध्यम से सीएचसी सरायपाली लेकर गये जहां प्राथमिक उपचार पश्चात हायर सेन्टर रिफर करने पर ईलाज हेतु भिलाई लेकर गये है। पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























