छत्तीसगढ़

अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

सरायपाली( काकाखबरीलाल) .दिनांक 29/09/2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि बैदपाली रोड से दो व्यक्ति मोटर सायकल क्र. CG06GS8273 से शराब परिवहन करने वाले हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ 249,251 के साथ शासकीय वाहन क्र. CG03 8121 के रवाना होकर जयस्तंभ चौक के पास गवाह मनोज यादव और रामेश्वर सिन्हा को धारा 160 जा0फौ0 का नोटिस देकर कार्यवाही में चलने हेतु सहमत कर हमराह लेकर बैदपाली रोड़ हाट बाजार के पास पहुंचकर घेराबंदी कर टीवीएस स्पोर्ट मोटर सायकल क्र. CG06GS8273 को रोककर मुखबीर सूचना से अवगत कराकर मोटर सायकल सवार का नाम पूछने पर अपना नाम सुशील चौहान पिता रामलाल उम्र 29 साल तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दयासागर चौहान पिता तिहारू उम्र 24 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बाराडोली का होना बताये। गवाहों के समक्ष मोटर सायकल के बीच सीट में रखे दो थैलों की तलाशी लेने पर दो नग 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में प्रत्येक में 10- 10 लीटर कुल 20 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब बरामद कर पंचनामा तैयार किया। दोनों व्यक्तियों को धारा 91

जा0फौ0 की नोटिस देकर उनके पास रखे शराब के संबंध में दस्तावेज मांगने पर उनके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना लिख कर दिया गया। गवाहों के समक्ष बरामद शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल TVS स्पोर्ट्स क्र. CG06GS8273 को जप्त किया गया। मौके पर जप्त शराब को शीलबंद किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 34(2)-LCG कायम कर विवेचना में लिया गया।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!