सरायपाली: खेत के पास रखे एक्टिवा वाहन पार

सरायपाली (काकाखबरीलाल).सिघोडा़ थाना के अन्तर्गत ए्क्टिवा दुपहिया वाहन चोरी का मामला सामने आया है ग्राम पुटका निवासी कुलदीप सुदर्शन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खेती किसानी का काम करता है और वे अपने स्वयं की चलाने हेतु पुखराज होण्डा सरायपाली से एक्टीवा 6G STD क्रमांक CG 06GU 7199 सफेद कलर की खरिदा था कि दिनांक 24.08.2021 को सुबह करीबन 05:00 बजे अपने खेत परेवापाली देखने गया था। वाहन को रोड किनारे छबिलाल के खेत के पास खडी कर खेत अंदर देखने गया था। खेत से करीबन एक घण्टे बाद वापस आया तो देखा मेरी एक्टीवा 6G STD क्रमांक CG 06GU 7199 रखे स्थान पर नही था। आसपास पता किया जो पता नही चला किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरी एक्टीवा 6G STD क्रमांक CG 06GU 7199 को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर धारा 379 के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.
























