छत्तीसगढ़

गरीब परिवार की लाडली अब महिला क्रिकेट टीम में दिखाएगी धमाल

अपने घर के गली-मोहल्ले में खेलने वाले कई लोगों कि किस्मत कब कैसे चमक जाए ये किसी को नहीं पता है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसने छोटे-छोटे घरों से निकले खिलाड़ियों को एक अलग पहचान और मुकाम दिलाई है. एक बार कोई अगर अपने प्रदर्शन से लोगों के दिल पर छा जाए तो उसे एक अलग मुकाम हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता. इसी बीच अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक ऐसी खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जो बेहद ही गरीब परिवार से हैं और इस मुकाम तक पहुंच गई है. इस खिलाड़ी का नाम मेघना सिंह है. मेघना बिजनौर के एक छोटे से गांव कोतवाली देहात से हैं, जिसने अब एक बड़ा नाम कमा लिया है और अब वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य बन गई हैं. मेघना को भारतीय क्रिकेट टीम में ऑस्ट्रेलियाई टूर के लिए सिलेक्ट किया गया है. उनकी इस कामयाबी से पूरे इलाके में काफी खुशी का माहौल है. वो एक मध्यम तेज गति की गेंदबाज हैं और अब पहली बार भारतीय जर्सी में अपना कमाल दिखाने के लिए एकदम तैयार हैं.

मेघना सिंह बिजनौर के एक बहुत ही साधारण से परिवार की रहने वाली हैं. मेघना के पिता शुगर मिल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं, जबकि उनकी मां एक आंगनबाड़ी वर्कर हैं. मेघना ने इसी गांव की गली-मोहल्ले में सबसे पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था. मेघना ने अपने गांव के लड़कों के साथ सबसे पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था और उनका खेल वहीं से अच्छा होना शुरू हुआ था. यहीं से उन्होंने जिला और स्टेट स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया था. यहीं से वो पल आया जब मेघना ने अपने करियर में उड़ान भरनी शुरू की. मेघना इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो टी 20 मुकाबले खेल चुकी हैं और उनकी गेंदबाजी शानदार रही थी.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!