सरायपाली को जिला बनाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना

जिला बनाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 4 जिलों की घोषणा करने के बाद सराईपाली को जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है।भाजपा के नेताओं ने कहा कि सराईपाली को जिला बनाने की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है। सराईपाली अनुविभागीय मुख्यालय से जिला महासमुंद की दूरी 120 किलोमीटर है। जबकि नवनिर्मित जिला सारंगढ़ से जिला मुख्यालय की दूरी महज 40 किलोमीटर है ।सराईपाली क्षेत्र के लोग आज भी जिले से संबंधित कार्य निपटाने के लिए 120 किलोमीटर से भी अधिक का सफर तय करते हैं सरायपाली से जिला मुख्यालय महासमुंद की दूरी 120 किलोमीटर है सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने इस उम्मीद से विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक को चुना था की सरकार बनने के बाद सराईपाली को जिला घोषित किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित सभी मंडल अध्यक्ष, सरायपाली के पूर्व विधायक रामलाल चौहान, सरला कोसरिया, श्याम तांडी, विपिन उबोवेजा, धनेश नायक, छत्तर सिंह नायक, सुधीर सामंतराय, कामता पटेल, आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
























