सरायपाली
सरायपाली: लोहे के विधुत खंभे लगाया जा रहा

सरायपाली (काकाखबरीलाल). ब्लॉक मुख्यालय के अन्तर्गत सरायपाली से जम्हारी मार्ग का डामरीकरण एवं चौडीकरण का काम चल रहा है. इसके साथ ही रोड़ चौड़ा होने से सड़क किनारे लगे विधुत खंभे को सेट किया जा रहा है पुराने खंभे को निकालकर लोहे खंभे को लगाया जा रहा है. इसके साथ जर्जर हो चुके विधुत तार को भी नया लगाया जा रहा है. जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.
AD#1
























