घर से पेपर देने के बाद भी बीएससी में 107 और बीए में 50 छात्र फेल

कोरोना काल में ग्रेजुएशन के छात्रों को घर से परीक्षा देने का अवसर मिला। इसके बाद भी बीएससी अंतिम में 107 छात्र फेल हुए, जबकि 68 को पूरक की पात्रता मिली यानी बीएससी फाइनल में 175 छात्र पास नहीं हो सके। बीए अंतिम की परीक्षा में 153 छात्र पास नहीं कर पाए। इसमें से 50 फेल हुए, जबकि 103 को पूरक की पात्रता मिली। सोमवार को पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने ग्रेजुएशन फाइनल व पीजी के नतीजे जारी किए।
बीए अंतिम की परीक्षा में कुल 18335 परीक्षार्थी थे। इसमें से 18108 पास हुए। 50 फेल। 103 को पूरक की पात्रता मिली। 74 के रिजल्ट राेके गए। 47 अनुपस्थित रहे। रिजल्ट 98.76 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रिजल्ट बेहतर रहा। इसी तरह बीएससी अंतिम का रिजल्ट 97.75 प्रतिशत रहा। बीएससी अंतिम की परीक्षा में कुल 7908 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें से 7730 पास हुए। 107 फेल, 68 को पूरक मिला। 3 छात्र के रिजल्ट रोके गए। 11 अनुपस्थित रहे। इसी तरह एमए. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रीवियस का रिजल्ट और फाइनल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
पिछली बार भी काेरोना संक्रमण का असर रविवि की परीक्षाओं पर पड़ा। कुछ विषयों की परीक्षा ऑफलाइन हुई और कुछ विषयों की परीक्षा ऑनलाइन हुई। इसका असर रिजल्ट पर भी पड़ा। बड़ी संख्या में छात्र पास हुए। जिन विषयों की परीक्षा केंद्र में हुई थी उसमें ही अधिकांश छात्र फेल हुए थे। इस बार की वार्षिक परीक्षा सभी विषयों के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई। इस वजह से पिछले साल की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट और बेहतर रहा।























