महाविद्यालय परिसर सरायपाली में चलाया स्वच्छता अभियान .

सरायपाली (काकाखबरीलाल)। स्व.राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में प्राचार्य डॉ.ए.एल.पटेल के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य इकाई के कार्यक्रम अधिकारी यू.के.बरिहा के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर को व्यवस्थित करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।इस वर्ष महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन करवाया जायेगा जिसमें महाविद्यालय को नैक टीम द्वारा ग्रेड प्रदान किया जायेगा।महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा है।महाविद्यालय परिसर को हरा-भरा करने प्राथमिकता के आधार पर पौधरोपण का सघन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसमें फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया जा रहा है।महाविद्यालय परिसर में मैदान समतलीकरण कर खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए किया जायेगा।महाविद्यालय में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है।स्वच्छता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी अपनी सहभागिता प्रदान करते हैं।एक निश्चित कार्य योजना के अंतर्गत स्वच्छता अभियान और पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है।स्वच्छता अभियानऔर पौधरोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सतत रुप से कार्य करते हैं।इस अवसर पर ईको क्लब प्रभारी डॉ.पी.साहू ,पी.बाघ,महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों सुभाष बंछोर, छकित सिदार,प्रकाश पटेल, फिरोज साव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मनीष प्रधान ,अनीस प्रधान आदि जुटे हुए हैं।























