फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हुआ मर्डर,क्षेत्र में मची सनसनी

शरद गोस्वामी@काका खबरीलाल। के बलौदा चौकी अंतर्गत ग्राम टेंगनापाली के पास एक सुनसान खेत में एक नवयुवक की लास मिलने से गांव में दहशत का माहौल है खेत में मिली युवक की पहचान शमशीर अली उम्र 32 वर्षनिवासी ग्राम मस्तुरी ज़िला बीलासपुर के रूप मे की गई है जो सरायपाली में स्थित एक प्राइवेट कम्पनी बेल स्टार माइक्रो फाइनेंस में कर्मचारी था फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के बताया अनुसार मृतक फाइनेंस कंपनी के रुपये की वसूली करने 23 तारीख से गणफूलझर (बसना )की और निकला था जहाँ फाइनेंस कंपनी का पैसा लग रहे युवक गजाधर् साहू ने ग्राम टैंगनापाली अपने घर में रुपए दूंगा कहकरमृतक को अपने साथ लेकर निकला था उसके बाद उसके मोबाइल से कम्पनी के मैनेजर से हुई बातचीत रिकॉर्डिंग जिसमें मृतक अपने साथ मारपीट होने की बात में मैनेज़र से कह रहा है (जिसे बैंक मैनेजर ने उपलब्ध कराया है )और उसके बाद से उसका फ़ोन बंद हो गया

























