महासुमंद
महासमुंद :कृषि विभाग ने मारा छापा.. सरायपाली के इन सहकारी समितियों में अवैध उर्वरक बरामद

महासमुंद (काकाखबरीलाल).जिले में कुछ सहकारी समितियों में बिना अनुमोदन के अवैध उर्वरक/सूक्ष्मतत्व भंडारित किए जाने पर उर्वरक निरीक्षकों द्वारा सहकारी समितियों के निरीक्षण उपरांत सहकारी समितियों सरायपाली विकासखण्ड के तोरेसिंहा में फेरो पाॅवर खाद 12,120 किलोग्राम तथा फेरोजेन 1,175 किलोग्राम अवैध रूप से बिना अनुमोदित स्त्रोत प्रमाण पत्र के भण्डारण तथा विक्रय किए जाने पर जब्त किया गया। कृषि उप संचालक ने बताया कि यह कार्रवाई उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के कंडिका 8 का उल्लंघन किए जाने पर की गयी है।
AD#1























