महांसमुद : हाथी ने पटक -पटक कर महिला की ले ली जान, देखता रहा पति
महांसमुद (काकाखबरीलाल). बागबाहरा वन परिक्षेत्र के धरमपुर क्षेत्र में हाथी ने कुचलकर फिर एक महिला की जान ले ली। मृतक महिला अपने पति और भांजी के साथ रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे काम के सिलसिले में निकली थी, इसी बीच हाथी ने हमला कर दिया। 40 वर्षीय महिला को रौंदकर मार डाला। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका का पति एवं भांजी ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस दर्दनाक मंजर को मृतका का पति एवं भांजी दूर खड़े होकर असहाय देखते रहे। जानकारी के अनुसार ग्राम धरमपुर से प्रेम सागर लोहार अपनी पत्नी बिसाहिन बाई लोहार एवं भांजी खुशबू को मोटरसाइकिल में बैठा कर बिजराडीह की ओर जा रहा था। उसी दरमियान रास्ते में दो हाथी से इनका सामना हो गया। दहशत में आकर घटनास्थल पर अपनी वाहन रोका, तभी एक हाथी ने प्रेम सागर की पत्नी बिसाहिन बाई को अपनी चपेट में ले लिया और रौंदकर मार डाला।