एक पहलवान की मौत से दिल्ली पुलिस इस….. पहलवान की कर रही तलाश जोरो से

दिल्ली (काकाखबरीलाल). दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मंगलवार को पहलवान के दो गुटों में झगड़े में एक पहलवान की मौत हो गई. अब मामले में दिल्ली पुलिस भारत के लिए ओलंपिक मैडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार की तलाश में जगह- जगह छापेमारी कर रही है.पहलवान सुशील कुमार पर आरोप लग रहे हैं कि वह इस हत्या में शामिल थे, जिसमें 23 साल के पहलवान को इतनी बुरी तरह मारा कि उसकी मौत हो गयी. इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी डॉ गुरिकबाल सिंह ने जानकारी दी है कि हम उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रहे हैं. हम उनके साथियों की भी तलाश कर रहे है जिनमें से कुछ लोगों को पकड़ लिया गया है. इस मामले को पीसीआर कॉल के आधार पर दर्ज किया गया. शुरुआती जांच में सुशील कुमार और उनके साथियों को दोषी पाया गया है.इस मामले में घायल दो लोगों ने बताया कि उनकी पिटाई सुशील कुमार ने ही की है. इस मारपीट में जिसकी मौत हो गयी उसका नाम सागर कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने घटना स्थल से बंदूक और एक व्यक्ति को गिरप्तार कर लिया है.