इन्दौर
कॉलेजों में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) की अंतिम वर्ष की परीक्षा ओपन बुक पद्धति पर घर बैठकर परीक्षा होगी

भोपाल. प्रदेश के कॉलेजों में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) की अंतिम वर्ष की परीक्षा ओपन बुक पद्धति पर घर बैठकर परीक्षा देंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ओपन बुक पैटर्न का निर्णय लिया गया है।जून और जुलाई के महीने में यूजी-पीजी एग्जाम होंगे। परीक्षा को लेकर अभी तक नया टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है। वहीं ओपन बुक पैटर्न से परीक्षा कराने के निर्णय के बाद अब सभी महाविद्यालय को टाइम टेबल घोषित करना होगा।
बता दें कि अप्रैल में यूजी और पीजी की परीक्षाएं होने वाली थी। लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा को टाल दिया गया। वहीं अब किसी भी विद्यार्थी को अब कॉलेज जाकर परीक्षा नहीं देना होगा। ओपन बुक के माध्यम से घर बैठे परीक्षा देंगे। इसके मद्देनजर विद्यार्थियों को पास के कॉलेज के सेंटर पर कॉपी तय समय सीमा में जाकर जमा करनी होगी।