
नन्दकिशोर अग्रवाल।पिथौरा-जनपद क्षेत्र पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत लाखागढ़ के पंचायत चुनाव को लेकर के घमासान प्रारंभ हो चुका है। आज प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। कुल 2020 मतदाता वाले ग्राम पंचायत का सामान्य चुनाव है। जहां पर 4 प्रत्याशियों के मध्य सीधा मुकाबला होना है जितेंद्र रात्रे, प्रियरंजन कोसरिया, सत्य कुमार जोशी और स्मिथ कोसरिया के द्वारा सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल किए जाने के बाद यह चुनाव रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। कुल 18 वार्डों में पंच का चुनाव होना है। जिसमें से 3 वार्ड मैं एक एक अभ्यर्थी होने के कारण उन्हें निर्विरोध घोषित किया गया है। तथा 15 वार्डों में 35 प्रत्याशी पंच पद हेतु अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पंचायत चुनाव के लिए पहले कोई योग्यता निर्धारित नहीं की गई थी लेकिन प्रथम बार ऐसा हुआ है कि पंचायत चुनाव लड़ने वाले पंच एवं सरपंच के प्रत्याशियों के लिए योग्यता का निर्धारण किया गया है। पंच पद का चुनाव वही व्यक्ति लड़ सकता है जो पांचवी पास है तथा सरपंच पद के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि पंचायत सरपंच पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। तहसीलदार बनसिंह नेताम ने बताया कि 24 जून को चुनाव होना है तथा उसी दिन परिणाम की घोषणा होगी।