चारा घोटाले में लालू यादव को सबसे बड़ी सजा, चौथे मामले में 14 साल की कैद, 60 लाख जुर्माना

टाइम्स नाउ रिपोर्ट / रांची: आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। चारा घोटाले के चौथे मामले में लालू यादव को 14 साल की सजा सुनाई गई है। चारा घोटाले से जुड़ा ये दुमका कोषागार मामला है। इसके अलावा लालू पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर 1 साल की और सजा भुगतनी होगी। चारा घोटाले से जुड़े मामलों में लालू को मिली ये सबसे बड़ी सजा है।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने दुमका कोषागार से गबन मामले में लालू को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सात साल कैद की सजा और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत भी सात साल कैद की सजा सुनाई है। लालू को सुनाई गई दोनों सजाएं एक के बाद एक चलेंगीं। इस तरह लालू प्रसाद को कुल 14 साल की सजा हुई । इसके अलावा उन पर 30-30 लाख का कुल 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
























