रायपुर

पिता-पुत्र ने मुनाफा करवाने का लालच देकर सराफा कारोबारी से 4 करोड़ लूट लिए

रायपुर (काकाखबरीलाल). राजधानी रायपुर में सराफा कारोबारी से तकरीबन 4 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने व्यापार में मुनाफा करवाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया है। मामला दो वर्ष पूर्व का है। मिली जानकारी के अनुसार सदरबाजार रायपुर स्थित अनोप ज्वेलर्स के संचालक महावीर बरडिया को बिजनेस में फायदा पहुंचाने रायगढ़ के पिता-पुत्र कारोबारी ने झांसा दिया और आठ किलो सोने के जेवर ले गए। आरोपी समीर अग्रवाल की रायगढ़ में समीर ट्रेडर्स नामक प्रोपाराइटरशीप फर्म है, जिसके चलते महावीर चंदबरडिया ने उसके फर्म से नियमित रूप से व्यवसायिक व्यवहार शुरू कर दिया।

इसके चलते इनकी बात समीर और प्रकाश अग्रवाल से लगातार होने लगी। फिर समीर अग्रवाल ने महावीर चंद बरडिया की दुकान आकर कहा कि उसके पिता की रायगढ़ में ज्वेलरी शॉप है। इससे हम लोगों को काफी मुनाफा हो रहा है। फिर उसने प्रार्थी को झांसे में लेते हुए कहा कि यदि आप भी हम लोगों के साथ भागीदारी करते हैं तो आपको भी काफी मुनाफा होगा। आरोपी की बातों में आकर महावीर चंद बरडिया राजी हो गए और कुल चार करोड़ मूल्य के 8 किलो सोने के जेवर सप्लाई किया। सोने के जेवर के भुगतान के लिए पीड़ित ने आरोपियों को फोन लगाया तो आरोपियों ने टाल-मटोल किया जा रहा था। इसी बीच आरोपियों ने 1 करोड़ 76 लाख 52 हजार का चेक भी दिया जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। खुद को ठगा महसूस होने पर व्यापारी ने अब आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मार्ग कायम कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!