पत्नी और ससुरालवालों से हुए विवाद में पिता ने बेटी को पिलाया जहर
बिलासपुर (काकाखबरीलाल). पत्नी व ससुरालवालों से हुए विवाद के बाद सनकी पति ने अपने ही 13 दिन के नवजात बेटी को जहर पिला दिया। इस मामले की रिपोर्ट पर कोनी पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर लिया है। कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू निवासी राजेश्वरी की शादी कोटा क्षेत्र के देवरीखुर्द निवासी देवकुमार के साथ मई 2020 में हुई है। देवकुमार कोटा क्षेत्र में ही निजी फैक्ट्री में काम करता है। राजेश्वरी गृहणी हैं। बीते 15 फरवरी 2021 को उनकी पुत्री का जन्म हुआ। प्रसव के बाद राजेश्वरी अपने मायके में रह रही है। 28 फरवरी को उनके पति देवकुमार ससुराल घुटकू आया एवं बच्ची को डाक्टर को दिखाना है कहकर पत्नी को गनियारी जनस्वास्थ्य केंद्र ले गया।
यहां डा. तिवारी को दिखाने के बाद पति देवकुमार ने अपनी पत्नी को ससुराल चलने के लिए कहा। इस पर राजेश्वरी ससुराल जाने से मना करने लगी। तब देवकुमार ने अपनी पत्नी को रास्ते में ही छोड़ दिया। इस बीच वह अपनी पत्नी व बेटी को लेकर घुटकू पहुंचा। घर पहुंचने के बाद उसने कहा कि डाक्टर ने जो दवा दी है, उसे पिलाना है। जब राजेश्वरी ने दवा दूसरे दिन पिलाने की बात कही तो वह बच्ची को गोद मे लेकर अंदर गया। कुछ देर बाद बच्ची रोने लगी। आवाज सुनकर राजेश्वरी अंदर गई तो बच्ची के मुंह से झाग निकल रहा था और जहर जैसी बदबू आ रही थी। इस पर उसने अपनी मा रामायण बाई व चाचा को बुलाई। फिर आनन-फानन में बच्ची को लेकर जनस्वास्थ्य केंद्र गनियारी गए। बच्ची की हालत खराब होने पर डाक्टर ने सिम्स रेफर कर दिया। सिम्स में बच्ची का उपचार चल रहा है। राजेश्वरी की रिपोर्ट पर कोनी पुलिस ने आरोपित देवकुमार के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।